स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी मोस्ट पॉपुलप सेडान का लेटेस्ट वर्जन ऑक्टेविया ओनिक्स लॉन्च कर दिया है। इसके पेट्रोल वर्जन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए है जबकि डीजल वर्जन की कीमत 21.99 रुपए है। ओनिक्स वैरिएंट में ब्लैक थीम विजुअल्स और इंटीरियर देखने को मिलेगा हालांकि कार के किसी प्रकार का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसका डायमेंशन और इंजन आउटपुट पहले की तरह ही है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा सिविक, टोयोटो कोरोला और हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एलेंट्रा फेसलिफ्ट जैसे कारों से देखने को मिलेगा।
मिलेगा 19.5 किमी. प्रति लीटर तक का माइलेज
ओनिक्स वैरिएंट में बाहर की तरफ कार्बन बैक डोर फॉइल, 16 इंच अलॉय व्हील और आउटर मिरर हाउसिंग देखने को मिलेगी। सभी में ब्लैक कलर फिनिशिंग में दी गई है। इसमें ब्लैक बूट स्पॉइलर भी दिया गया है।
कंपनी ने इसे तीन कलर में लॉन्च किया है। यह कैंडी व्हाइट, रेस ब्लू और न्यू कोरिडा रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। सिक्योरिटी के लिए कार में आठ एयरबैग्स है।
कार में पूरा इंटीरियर ब्लैक कलर में दिया गया है। इसमें पैडल शिफ्टर के साथ फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग दिया गया है। इसमें ब्लैक लैदर सीट्स देखने को मिलेंगी।
सबसे खास बात इसकी ड्राइवर सीट को 12 तरह से एडजस्ट किया जा सकता है। इसकी पैसेंजर सीट में लंबर सपोर्ट के अलावा 3 मेमोरी सीटिंग की सुविधा मिलती है।
इसमें 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करता है। म्यूजिक सिस्टम के ठीक नीचे डुअल जोन ए.सी दिया गया है।
इसमें 1.8 लीटर TSI इंजन है, जो 7 स्पीड DSG गियरबॉक्स से लैस है। यह 180 पीएस का पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 15.1 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।
पेट्रोल इंजन 0-100 kmph की रफ्तार तक 7.7 सेकंड में पहुंचता है। इसमें 233 किमी. प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी।
इसके अलावा इसमें 2.0 TDI इंजन है। यह 143 पीएस का पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ऑटोमैटिक 6 स्पीड DSG गियरबॉक्स है।
डीजल इंजन 0-100 kmph की रफ्तार तक 9.2 सेकंड में पहुंचता जाता है। इसमें 213 किमी. प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी। इस वैरिएंट में 19.5 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।