KTM ने भारतीय बाजार में उतारी 799cc इंजन वाली दमदार बाइक, कीमत 8.64 लाख रुपए

ऑस्ट्रेलियाई बाइक कंपनी KTM ने भारतीय बाजार में न्यू मिडिलवेट स्पोर्ट्स बाइक KTM 790 ड्यूक लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपए है। बाइक को फिलहाल देश की नौ शहरों मुंबई, पुणे, सूरत, दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, बेंगलुरू, हैदराबाद और चेन्नई में बेचा जाएगा। बाद में इसे 30 अन्य शहरों में बेचा जाएगा। 


बाइक में दिया पावरफुल इंजन



  • KTM 790 ड्यूक में 799cc, 8 वॉल्व और डीओएचसी पेट्रोल इंजन दिया है। जो 87nm का टॉर्क और 105hp पावर जेनरेट करता है। बाइक को इस तरह डिजायन किया है कि फ्रंट व्हील हमेशा ग्राउंड पर बैलेंस बनाए रखते हैं।

  • इसमें चार राइडिंग मोड्स स्मूथ, स्टैंडर्ड, डायरेक्ट-ऑलमोस्ट 1:1, ट्रैक-स्पोर्ट-स्ट्रीट दिए हैं। बाइक का वजन 169 किलोग्राम है। ये स्पोर्ट्स-नेक्ड बाइक कैटेगरी में लाइट वेट वाली है।

  • बाइक में फुल TFT डिस्प्ले दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें बॉश कंपनी का कॉर्नेनिंग ABS, सुपरमोट मोट, लेन एंगल सेंसनिंग ट्रैकिंग कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल जैसे इलेक्ट्रॉनिक सेप्टी पैकेज दिया है। बाइक की टॉप स्पीड 220kmph है।