हीरो ने भारतीय बाजार में अपनी पहली BS6 इंजन वाली टू-व्हीलर न्यू स्प्लेंडर आईस्मार्ट लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपए है। ये आईस्मार्ट के मौजूदा मॉडल की तुलना में 7,470 रुपए ज्यादा महंगी है। बाइक में नए इंजन में कुछ चेंजेस भी किए गए हैं। हीरो की न्यू BS6 स्प्लेंडर आईस्मार्ट 3 से 4 सप्ताह में डीलर्स के पास पहुंच जाएगा। जिसके बाद इसकी बुकिंग और डिलिवरी शुरू होगी।
स्प्लेंडर आईस्मार्ट का इंजन
बाइक में 113.2cc सिंगल सिलेंडर, फ्यूल-इंजक्टेड इंजन दिया है। BS4 स्प्लेंडर आईस्मार्ट में ये इंजन 109.15cc का था। इंजन के पावर में इजाफा होने के बाद भी इसका पावर 9.5hp से 9.1hp तक कम है। हालांकि, ये 7,500rpm पावर प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है। हीरो की इस बाइक में 10 प्रतिशत टॉर्क ज्यादा मिलेगा।
न्यू स्प्लेंडर आईस्मार्ट के इंजन में डायमंड फ्रेम मिलेगी। हीरो ने इस बाइक में 15mm सस्पेंशन और 36mm व्हीलबेस दिया है। जिससे यूजर की राइज पूरी तरह कम्फर्टेबल रहे। इसके ग्राउंड क्लियरेंस को 165mm से बढ़ाकर 180mm कर दिया गया है। वहीं, सीट की हाइट 165mm कर दी है। इसमें पहले से ज्यादा उजाला करने वाले हेडलाइट के साथ हीरो की i3s स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी दी गई है।