बजाज पल्सर 125 लॉन्च; 64 हजार रुपए है शुरुआती कीमत, पल्सर 150 से 7 हजार रुपए सस्ती

मंगलवार को बजाज ऑटो ने पल्सर 125 नियॉन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। डीटीएसआई इंजन से लैस इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 64 हजार रुपए है। यह अगले हफ्ते से देशभर के बजाज ऑटो डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।


 




लुक्स के मामले में हूबहू पल्सर 150 जैसी


 

 



 













पल्सर 125 ड्रम64,000 रुपए
पल्सर 125 डिस्क66,618 रुपए

पल्सर 150 की शुरुआती कीमत 71,200 रुपए है। यानी पल्सर 125, 150 सीसी से 7 हजार रुपए सस्ती है। यह नियॉन ब्लू, सोलर रेड और प्लेटिनम सिल्वर विद मैट ब्लैक जैसे तीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।





 


कंपनी का कहना है कि 5 स्पीड गियरबॉक्स वाली इस मोटरसाइकिल में लगा 125 सीसी का डीटीएसआई इंजन 12 पीएस का पावर और 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 140 किलो वजनी बेबी पल्सर में 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक है। इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फॉर्क और पीछे की ट्विन शॉक दिया गया है।





 


कंपनी के प्रेसिडेंट सारंग कानाडे का कहना है कि बजाज पल्सर 125 वैरिएंट लॉन्च करते हुए हम बेहद खुश है। नई पल्सर 125 नियॉन नए सेगमेंट को टार्गेट करेगी साथ ही उन कस्टमर्स को काफी पसंद आएगी जो कम कीमत में स्पोर्टी मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं, जिसमें उन्हें बेहतर परफॉर्मेंस, स्टाइल मिले।





 


मोटरसाइकिल में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। पल्सर 150 में मिलने वाले एबीएस के बदले पल्सर 125 में सीबीएस (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) का इस्तेमाल किया गया है। इसमें काउंटर बैलेसर का इस्तेमाल किया गया है जो हाई स्पीड में बाइक में होने वाले वाइब्रेशन को कम करेगा। इसके फ्रंट व्हील में 240 एमएम का डिस्क और रियर व्हील में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक मिलेगा।