भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने विभिन्न पदों के लिए मांगे ‌आवेदन, 06 मार्च तक करें अप्लाय

एजुकेशन डेस्क. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके तहत टेक्नीशियन, टेक्निकल असिस्टेंट,लाइब्रेरी असिस्टेंट, हिंदी टाइपिस्ट,फायरमैन,  लाइट व्हीकल ड्राइवर समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी है। इन सभी पोस्ट के कुल 182 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ये भर्तियां यूआर राव सेटेलाइ बेंगलुरू में की जाएगीं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को इसरो की ऑफिशियिल वेबसाइट https://www.isro.gov.in/ पर अप्लाय कर सकते हैं। 


एलिजिबिलिटी
सभी पोस्ट पर अप्लाय करने के लिए पद के मुताबिक उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन है। साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम योग्यता 12वीं है।


आयु सीमा



  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। 

  • वहीं तकनीशियन, ड्राफ्ट्समैन, कुक और ड्राइवर के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। 

  • हिंदी टाइपिस्ट और कैटरिंग अटेंडेंट के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष है। 


सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा।


सैलरी
असिस्टेंट लेवल पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों की सैलरी 44, 900 रुपये होगी। वहीं हिंदी टाइपिस्ट- 25000 और ड्राफ्टमैन पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 21,700 रुपये प्रतिमाह सैलरी होगी। इसके अलावा कुक और ड्राइवर की पोस्ट पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 19, 900 रुपये की सैलरी दी जाएगी।