बजाज पल्सर 125 लॉन्च; 64 हजार रुपए है शुरुआती कीमत, पल्सर 150 से 7 हजार रुपए सस्ती
मंगलवार को बजाज ऑटो ने पल्सर 125 नियॉन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। डीटीएसआई इंजन से लैस इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 64 हजार रुपए है। यह अगले हफ्ते से देशभर के बजाज ऑटो डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। लुक्स के मामले में हूबहू पल्सर 150 जैसी पल्सर 125 ड्रम 64,000 रुपए पल्सर 125…